बड़ी हसीन और खूबसूरत होती है यादे,
भुलानेसे भी नहीं भुलाई जाती यह यादे,
इन्सान को पलभर के लिए मुस्कुरा देती है यादे,
कभी रुलाती और कभी हसती है यादे,
हर जिद मिट जाती है लेकिन नहीं मिटती यादे,
हम रहे या न रहे पैर हमेशा रहेंगी हमारी यादे,
अकेले में तन्हाई को दूर करेगी हमारी ये यादे,
एक दिन हम नहीं रहेंगे बस रह जाएँगी हमारी ये यादे.......
No comments:
Post a Comment