तुम्हें भुलाना मुश्किल है
कैसे भूल जाऊं उस मुकाम को
वही हमारी यादें थी
तब हमारे होठों पर बस
मिलने की फरियादें थी
मिलने से पहले ही
क्यों हम जुदा हो गये
हुई क्या खता मुझसे
जो तुम खफ़ा हो गये
काश! तुम समझ सकते
मेरे भी सीने मे दिल है
तुम्हें भुलाना मुश्किल है
कितनी आसानी से तुमने
प्यार को दोस्ती का नाम दे दिया था
तुम्हीं तो थे जिसे मैनें
दिलों-जां से प्यार किया था
वैसे तो सारी ज़िंदगी में
आज के बाद कल है
तुम्हें भुलाना मुश्किल है
बंधनों में बंधना है
किसी प्यार का अंज़ाम नहीं
करते रहे गिला सभी से
यह भी कोई काम नहीं
सच्चा हो प्यार अगर
तो शिकायत नहीं होती
बंधनों मे बँधनें की
सभी की इनायत नहीं होती
मेरे जीवन मे तो अब
तुम्हारे यादों की महफिल है
तुम्हें भुलाना मुश्किल है
No comments:
Post a Comment