Thursday, April 15, 2010

हम को तुम खो दोगे


मेरी रूह निकलने वाली होगी
मेरी सांस बिखरने वाली होगी
फिर दामन ज़िन्दगी का छूटेगा
धागा सांस का भी टूटेगा
फिर वापिस हम ना आयेंगे
फिर हम से कोई ना रूठेगा
फिर आँखों में नूर ना होगा
फिर दिल ग़म से चूर ना होगा
उस पल तुम हम को थामोगे
हम से दोस्त अपना मांगोगे
फिर हम ना कुछ भी बोलेंगे
आंखें भी ना खोलेंगे
उस पल तुम रो दोगे
हम को तुम खो दोगे

No comments:

Post a Comment