कभी आंसू छुपा छुपा के रोये, कभी दास्ताँ-ए-ग़म सुना के रोये,
रात कटी है इन्तेजार-ए-यार में, हम रात भर तारों को जगा के रोये,
फिर वो न आया रात का वादा करके, हम तमाम रात शम्मा जला जला के रोये,
आज रात उनके आने की उम्मीद थी हमें, वो न आये हम घर सजा सजा के रोये,
सुना है दुआ से होती है मुराद दिल की पूरी, हम सारी रात हाथ उठा उठा के रोये !!
No comments:
Post a Comment