शायरी तो उनकी यादो ने सिखा दी हमें !!
हम तो आशिक न थे कभी ....
आशिकी तो उनकी बातो ने शिखा दी हमें !!
हम तो दीवाने न थे कभी .....
दीवानगी तो उनके प्यार ने सिखा दी हमें !!
हम तो रोते न थे कभी.....
रोना तो हमें उनकी तन्हाई ने सिखा दी हमें !!
शब्दों को प्यार भरे अल्फाजो में बोलने वाले हम तो न थे......
इस तरह बोलना तो उनकी मोहब्बत ने सिखा दिया हमें !!
अपने प्यार का इज़हार करने वाले तो हम न थे ......
लेकिन उनके इकरार ने इज़हार करना सिखा दिया हमें !!
No comments:
Post a Comment