पर क्या हुआ की सुबह तलक जान भी न थी
आने में घर मेरे तुझे जितनी झिझक रही,
इस दरजा तो मैं बेसर-ओ-सामान भी न थी
इतना समझ चुकी थी मैं उसके मिज़ाज को,
वो जा रहा था और मैं हैरान भी न थी
दुनिया को देखती रही जिसकी नज़र से मैं,
उस आँख में मेरे लिए पहचान भी न थी
रोती रही अगर तो मैं मजबूर थी बहुत,
वो रात काटनी कोई आसान भी न थी
No comments:
Post a Comment