पल भर मैं तमाम उमर की सोचें बदल जाती हैंजिन राहों पे चलते हैं वोही राहें बदल जाती हैंकरने को किया नही करते लोग मुहब्बत मैंसिर्फ़ हमारे लिए हे क्यूँ रस्में बदल जाती हैंवोह ऐसा है की उस की नाम सुनने की तस्वूर से हेहमारी तमाम तर साअतें बदल जाती हैंसोचती हूँ जाने कैसे कह पाऊँगी मैं उससेमिलती हूँ तो दिल की सारी बातें बदल जाती हैंचाहे मंजिल दुशवार हो और दूर भीहमसफ़र उस जैसा हो तो मुसाफ्तें बदल जाती हैंयूँ तो रात का आलम हसीं होता है मदहोश भीमगर चाँद देखूं तो मेरी रातें बदल जाती हैंमत चाहो की मुझे आदत नही इतना चाहने वालों कीयह ना हो लोग कहें जल्द ही आदतें बदल जाती हैं
No comments:
Post a Comment